गीता जयंती व 25 दिसम्बर तुलसी पूजन दिवस के निमित्त निकाली विशाल भगवननाम सकीर्तन यात्रा

बरेली ।आज श्री योग वेदान्त सेवा समिति और महिला उत्थान मंडल बरेली के तत्वाधान में संत श्री आसाराम जी बापू जी के भक्तों द्वारा 8 दिसम्बर दिन रविवार को तुलसी पूजन वा गीता जयंती के उपलक्ष में बरेली शहर में एक भव्य विशाल हरिनाम संकीर्तन यात्रा निकली गई।

बरेली आश्रम संचालक श्री भानु प्रकाश ने बताया कि यह हरिनाम संकीर्तन यात्रा प्रातः 11 बजे से डेलापीर अनाज मंडी बरेली से शुरू हो कर डमरू चौराहा, झूलेलाल द्वार, एकता नगर, डी डी पुरम चौराहा, प्रियदर्शिनी नगर, प्रभात नगर, सूद धर्मकांटा, श्री त्रिवटीनाथ मंदिर होते हुए मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के मैदान में यात्रा का विश्राम हुआ। इस यात्रा में सैकड़ों की तादाद में भक्तजन शामिल थे व नाचते झूमते हुए यात्रा में शामिल थे। हरिनाम संकीर्तन यात्रा का शहरवासियों द्वारा जगह जगह भव्य स्वागत किया व भक्तजनों पर फूल बरसाए गए।

बरेली आश्रम संचालक भानु प्रकाश ने आगे बताया कि यात्रा मे तुलसी व गीता जी की महिमा, मातृ पितृ पूजन का प्रचार प्रसार हो रहा था। सुंदर सुंदर झाकियों लोगो को बहुत ही प्रिय लग रही थी, झाकियों के माध्यम से समिति द्वारा सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार कर रहे थे।

यात्रा के विश्राम पर पूज्य सदगुरुदेव जी की आरती की गयी एवं सभी उपस्थित भक्तजनों ने भंडारा ग्रहण किया। श्री योग वेदान्त सेवा समिति व महिला उत्थान मंडल बरेली ने सभी उपस्थित भक्तजनों व शहरवासियों तथा पुलिस, प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

– बरेली से सचिन श्याम भारतीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *