बुलंदशहर- चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में गीता जयंती के अवसर पर पांच दिवसीय गीता ज्ञान श्लोक प्रतियोगिता प्रार्थना सभा में संपन्न हुई। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि गीता मनुष्य को अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाने का सशक्त माध्यम है। अध्यात्म का भंडार होने से गीता पवित्र धार्मिक पुस्तक है। सभी को गीता के श्लोकों से जीवन उन्नत बनाने हेतु प्रेरणा लेनी चाहिए । नोडल शिक्षक डॉ मंजू मिश्रा ने बताया कि मोक्षदा एकादशी पर कुरुक्षेत्र में भगवान कृष्ण ने अर्जुन को मोह दूर करने हेतु ज्ञान का उपदेश दिया जिससे वेदव्यास ने भगवान गणेश की सहायता से भगवतगीता की रचना की। इस अवसर पर आयोजित गीता ज्ञान श्लोक प्रतियोगिता में विद्यार्थियों मोनिका, कल्पना, ओमप्रकाश, विवेक ,प्रिंस ,अमरनाथ, लव कुश, शैली, तनु ,प्रियंका को पुस्तक गीता एवं कलम देकर पुरस्कृत किया गया। शिक्षक प्रभात शर्मा ने भारतीय भाषा उत्सव के संबंध में महाकवि सुब्रमण्यम भारती के व्यक्तित्व एवं कृतित्व योगदान पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक कृपाल सिंह, पवन कुमार यादव ,अतर सिंह राजकुमार, योगेश अग्रवाल, संतोष कुमार पांडेय, डॉ रवि प्रकाश दुबे, धर्मराज मौर्य सुभाष चंद्र पाठक ,पवन कुमार राघव ,रामकुमार आदि उपस्थित रहे ।संचालन संस्कृत शिक्षिका डॉ मंजू मिश्रा ने किया।
– बरेली से पी के शर्मा