गोरखपुर- एसएसपी जोगिंदर कुमार के द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के क्रम में तिवारीपुर थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह को मुखबिर के जरिये सूचना मिली की दो व्यक्ति भरपुरवा मोहल्ले में जुआ खेल रहा है पुलिस के द्वारा चारो तरफ से घेराबन्दी कर के दो जुआरियों को मौके से पकड़ा पकड़े गया जुआरियों में पहला मोहम्मद मिजान पुत्र चुन्ने निवासी भरपुरवा थाना तिवारीपुर दूसरा विजय पुत्र बिहारीलाल भरपुरवा थाना तिवारीपुर को गिरफ्तार किया गया मौके से 507 रुपये नगद बरामद किया गया गई जुआरियों को गिरफ्तार करने में सब इंस्पेक्टर प्रदीप , सब इंस्पेक्टर गुरु प्रसाद, कॉन्स्टेबल अज़हर खान कॉन्स्टेबल राजेश पाठक शामिल रहे।