बरेली। गुरुवार की सुबह गाली गलौज का विरोध करने पर करमपुर चौधरी मे पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से हमला कर महिला को घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। जिला अस्पताल मे भर्ती करमपुर चौधरी निवासी परवीन ने बताया कि पड़ोसी के बच्चों से उनके परिवार के बच्चों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद विवाद बढ़ गया। पड़ोसी गाली गलौज कर रहा था। परवीन ने यह कहते हुए विरोध किया कि किसे गाली दे रहे हो। इस पर आरोपी आग बबूला हो गए और कुल्हाड़ी से महिला पर हमला कर घायल कर दिया। चीख पुकार पर अन्य पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और मुश्किल से उसे बचाया जा सका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परवीन को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस घायल महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव