बरेली। शहर के अलखनाथ मंदिर परिसर अखिल विश्व गायत्री परिवार के सौजन्य से पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा लिखित साहित्यों का नि:शुल्क वितरण किया गया। इसके अलावा विशाल वृक्षारोपण रैली, सभी शिवभक्तों को प्रसाद वितरण व गुरुदेव का साहित्य वितरण कार्यक्रम सम्पन्न किये गये। अलखनाथ मंदिर के महंत ने भी गायत्री परिवार के इस कार्य की बहुत ही सराहना की। उन्होंने कहा कि वृक्ष अगर नही होंगे तो हमारा अस्तित्व ही नष्ट हो जाएगा इसलिए हम सभी को वृक्ष लगाना अति अनिवार्य है। हर एक घर के व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और आश्वासन दिया वह भी इस कार्य में गायत्री परिवार का सहयोग करेंगे। इस अवसर पर गायत्री परिवार से जुड़ी जिला संगठन की प्राणवान, निष्ठावान, श्रद्धावान, ऊर्जावान साधक कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव