बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। केंद्र व प्रदेश सरकार विशेष अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दे रही है। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत व संचारी रोग अभियान गांव- गांव मे चलाया जा रहा है लेकिन गांव में बजबजाती नालियां व फैली गंदगी सरकार के अभियान को ठेंगा दिखा रही हैं। विभागीय कागजों मे साफ-सफाई का दावा सिर्फ खाना पूर्ति बनकर रह गया है। कस्वा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा है। नालियां चोक होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। ब्लॉक क्षेत्र के गांव काशीपुर मे पिछले दिनों जिला सर्विलांस अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी व सीएचसी प्रभारी ने संयुक्त पर्यवेक्षण किया था। गांव में नालियों तथा गांव के बीच स्थित तालाब में अत्यधिक गंदगी व मच्छर का लार्वा पाया गया। उक्त ग्राम मे विगत वर्ष भी मलेरिया के 60 से अधिक रोगी पाए गए थे। साथ ही ग्राम गौहाना मे विगत 04 दिनों में 02, सुकली में और बफरी अब्दुलनवीपुर मे 01 मलेरिया रोगी पाए गए है। विगत वर्ष उक्त ग्रामो में क्रमशः 127, 10, व 12 मलेरिया रोगी पाए गए थे। सीएचसी प्रभारी डॉ संचित शर्मा ने बीडीओ को पत्र लिखकर सभी ग्रामों में विशेष अभियान चलाते हुए नालियों की पूर्ण सफाई, तालाबों की सफाई, रुके हुए पानी व तालाबों मे एंटीलार्वा का छिडकाव करने का अनुरोध किया है। जिस गांवो मे मलेरिया के केस न पाए जाएं।।
बरेली से कपिल यादव