पटना/बिहार- महुआ प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर धनराज उर्फ खीराचक गांव के पासवान टोला में पिछले पांच वर्षों के मटका फोड़ने की परम्परा को बरकरार रखते हुए इस बार मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्धाटन छात्र लोजपा के महुआ प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार यादव, मुखिया रामनरेश साह. सरपंच गजेंद्र सिंह,रंजू देवी, शिक्षक संघ के नेता अशर्फी दास ने संयुक्त रूप से किया। इस मटका फोड़ कार्यक्रम में प्रखंड की आठ टीमों ने भाग लिया, सभी ने मटका फोड़ने की भरपुर कोशिश की लेकिन नाकाम रहे अंत में स्थानीय टीम ने ही मटका फोड़ने में सफलता पाई, स्थानीय टीम का नेतृत्व छात्र नेता मनीष कुमार यादव कर रहे थे उन्ही के टीम के कृष्ण के रूप धारण किए संगम के द्वारा मटका फोड़ा गया। मौके पर प्रो वरुण कुमार वरूण, युगलकिशोर पासवान, गौतम पासवान, शिवजी पासवान,संतोष कुमार अकलू, पवन कुमार राय, सुरेश पासवान, पप्पू पासवान वार्ड सदस्य, दीपक पासवान, उमाशंकर पासवान, रामस्वरूप राम, राधे पासवान, सुरेंद्र पासवान शास्त्री आदि लोग उपस्थित थे।
– नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार