Breaking News

गांधी जी और शास्त्री जी का जयंती पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत हुआ पार्क सफाई कार्यक्रम

*गांधी जी शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित निशुल्क नेत्र परीक्षण कैंप

बरेली- आज गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती पर जनकपुरी पार्क निकट स्थित कैलाश आई एंड जनरल हॉस्पिटल में वरिष्ठ नागरिक सामाजिक सेवा समिति द्वारा आयोजित नेत्रपरीक्षण कैंप में लगभग 100 से भी अधिक लोगो एवम सदस्य गण का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया तथा चश्मे के सही नंबर और दवाई दी गई।वरिष्ठ नागरिक सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष डा0 आर सी पांडेय,महामंत्री एस के कपूर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभाकर मिश्रा,कोषाध्यक्ष वी के मिश्रा सदस्य गण पवन अग्रवाल ए के सिन्हा मुकेश अग्रवाल अनूप सक्सेना राकेश बाबू सक्सेना और उनकी धर्मपत्नी राजीव अस्थाना का स्वागत अभिनन्दन गांधी टोपी मल्यार्पण पटके के साथ हॉस्पिटल प्रबंध निदेशक श्री अजय शर्मा डॉ संजीव कुमार पांडेय तथा डॉ आदित्य त्यागी द्वारा किया गया।श्री वी के मिश्रा जी द्वारा गांधीजी के सुप्रसिद्ध भजन रघुपति राघव राजा राम तथा अन्य भजनों का गायन किया और डा0 आर सी पांडेय एस के कपूर प्रभाकर मिश्रा द्वारा गांधी जी और शास्त्री जी केअनुकरणीय उदाहरण को स्मरण किया।श्री अजय शर्मा ने हॉस्पिटल के द्वारा बराबर कल्याण कारी कार्य निशुल्क उपलब्ध सेवायों का परिचय देते हुए राष्ट्र भक्ति गीत गाया।इस समारोह मेंआद0 संतोष शर्मा जी प्रसिद्ध डॉ विमल भारद्वाज वी के शर्मा सेवानिवृत बी डी ओ सतीश कुमार सिंह मानवाधिकार संगठन रामा शंकर सक्सेना श्री प्रदीप जी नत्थू लाल रस्तोगी आर आर एस ने भी कार्यक्रम में अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किए और सभी को हॉस्पिटल मैनेजमेंट की ओर से से अति उत्तम आरती संग्रह पुस्तक सप्रेम भेंट की गई।कार्यक्रम के पश्चात सभी ने स्वच्छता अभियान अंतर्गत पार्क की सफाई करी।समस्त अतिथियों ने भी अपनी आंखों का परीक्षण भी कराया।सूक्ष्म जलपान के पश्चात कार्यक्रम समाप्त हुआ लेकिन नेत्र परीक्षण देर शाम तक जारी रहा। सभी ने ऐसी निस्वार्थ और कुशल सेवाओं की भूरी भूरी प्रसंशा की। समिति ने भविष्य में निर्धन व्यक्तियों के ऑपरेशन के लिए भी आर्थिक सहयोग प्रदान करने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *