शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के रहने वाले 78 वर्ष के बुजुर्ग पिता को अपने ही बेटे से अपनी जान का खतरा हो गया है। बेबस पिता अपने गले में “मुझे मेरे बेटे से बचाओ” की तख्ती लटकाकर D M से गुहार लगा रहा है। आरोप है कि संपत्ति के लालच में कल्युगी बेटे ने पिता को घर से निकाल दिया है, और घर में ताला डाल दिया है। फिलहाल बुजुर्ग बेबस पिता न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला लाला तेली बजरिया के रहने वाले लज्जाराम की उम्र 78 साल है।लज्जाराम के इकलौते बेटे दुर्गेश उर्फ डिंपल ने संपत्ति के लालच में अपने बुजुर्ग पिता को जला देने की धमकी देकर उन्हे घर से निकाल दिया और घर में ताला डाल दिया है। घर से निकाले जाने के बाद बेबस पिता अपने गले मे तख्ती लटका कर न्याय की गुहार लगाने डी एम कार्यालय पहुंचा। बुजुर्ग पिता ने बताया कि बेटे ने धमकी दी है कि अगर वो घर मे घुसे तो उन्हें जिंदा जला देंगे। अपने ही बेटे से आज उन्हें जान का खतरा पैदा हो गया हैं। बुजुर्ग अपना हक वापस लेने के लिये चौकी से लेकर पुलिस के बड़े अधिकारियों के चक्कर लगा चुका हैं। लेकिन अब तक कोई सुनवाई नही हुई। मजबूरन बुजुर्ग पिता लज्जाराम ने अपने गले मे एक तख्ती लटका ली है जिसमे लिखा है कि मुझे मेरे बेटे से बचाओ वही शहर के आम लोगों का कहना है कि आज समाज में रिश्ते खत्म होते जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह बेहद शर्म की बात है कि एक पिता अपने ही बेटे से खुद को खतरा बता रहा है। जिला प्रशासन को बुजुर्ग पिता की फरियाद जल्द सुनकर उन्हे न्याय दिलाना चाहिये।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर