गर्मी के बढते ही बिजली विभाग का वसूली अभियान हुआ भी तेज

आजमगढ़ – गर्मी के आने के साथ ही बिजली विभाग का वसूली और चेकिंग अभियान तेज़ हो गया है। बकायेदारों पर शिकंजा कसा जा रहा है लेकिन ख़ास बात है कि जहां बेसिक स्कूल विभाग पर 1 करोड़ का बिल बकाया है तो महिला अस्पताल का भी 46 लाख रूपये बिल बकाया है। बिजली विभाग के अधिकारी के अनुसार बिला जमा नहीं हो रहे हैं भुगतान न होने की स्थिति में प्राईमरी स्कूलों की बिजली काटे जायेगी वहीं महिला अस्पताल को रिमाइंडर लगातार भेजा जा रहा है। अगर बिल जमा नहीं हुआ तो यहाँ भी बिजली की आपूर्ति बंद की जायेगी। वहीं डीएम कह रहे हैं कि विभाग में बिल के मद में बजट आता है जो समय से जमा कर दिया जाता है। महिला व जिला अस्पताल संवेदनशील स्थान है जहां बिजली नहीं काटी जा सकती है।
ख़ास बात यह भी है कि आमजन पर दस हजार बिजली का बिल बकाया हो जाए तो अफसरों की भृकुटि तन जाती है। बकायदा ऐसे लोगों की सूची बनाकर नोटिस लगायत वसूली के फरमान जारी हो जाते हैं। आमजन के घर बार.बार बिजली विभाग के कर्मचारियों की टीम पहुंचने लगती है लेकिन यही बकाया सरकारी महकमें पर या कारोबारी पर हो तो सारे आदेश धरे के धर रह जाते हैं। उस वक्त सारे नियम कानून टायं टायं फिस्स हो जाते है। सरकारी महकमों की हालत तो और खराब है। जिला महिला अस्पताल का 46 लाख रुपये बिजली बिल का बकाया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिल जमा नहीं किया जा रहा है। ऐसे तमाम विभागों की लंबी फेहरिस्त है बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सरकारी कार्यालयों ने आधे से अधिक बकाये राशि का भुगतान कर दिया है। बावजूद अभी बकाया अच्छा खासा है।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *