बरेली/ शीशगढ- गर्मी बढ़ते ही नगर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। सुबह-सुबह और शाम होते ही घरों और घर के बाहर मच्छरों का हमला शुरू हो जाता है। मच्छरों के प्रकोप के सामने घरों में मच्छरों से बचने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले क्वाइल, आलआउट, मच्छर अगरबत्ती काम नहीं कर रही है। वहीं नालियों की नियमित सफाई नहीं होने, चौक चौराहों पर कचरों का उठाव व कई ऐसे स्थान जहां पानी का ठहराव होता है उन स्थानों पर पानी का सफाई नहीं होने से मच्छरों की तादात बढ़ रही है। नगर पंचायत द्वारा मच्छर दवाई के छिडकाव की बात कही जाती है लेकिन अब तक नगर पंचायत द्वारा छिड़काव नहीं किया गया।
जब हमारी बात शीशगढ़ के लोगो से हुई तो उन्होंने बताया मच्छरों का प्रकोप कस्वे में इतना बड़ गया है के जीना मुश्किल हो गया है नगर पंचायत भी इस में कुछ नही कर रही है।
-मो0 अज़हर शीशगढ/बरेली