गरीब असहाय लोगो को कम्बल लिहाफ बाट मनाया नया साल

सम्भल- नये साल की खुशी मे पुरा देश डूबा हुआ था। लोग डीजे की धुन पर थिरक रहे थे। केक काटकर बधाई दे रहे थे, कुछ लोग समाज को एक अच्छा संदेश देने मे लगे थे। हर कोई अपनी-अपनी तरह से आने वाले साल को मनाने मे लगा था। इस दौरान आॅल इण्डिया अब्बासी वैलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी नये साल पर जनता को एक संदेश देने मे लगे थे। आॅल इण्डिया अब्बासी वैलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने नये साल पर एक नई पहल करते हुए गरीब, निर्धन और असहाय लोगो को पुरे जनपद मे अपना करवाॅ-ए-मदद लेकर लिहाफ और कम्बल वितरित कर रहे थे। इस पहल को देखकर लोगो ने जमकर उनकी सरहाना की और ऐसे मौके पर गरीब, निर्धन और असहाय लोगो की मदद करने का संकल्प भी लिया।
सम्भल क्षेत्र के कोट गर्वी से आॅल इण्डिया अब्बासी वैलफेयर सोसायटी के कार्यालय से करवाॅ-ए-मदद राष्ट्रीय अध्यक्ष अज़ीम अब्बासी के नेतृत्व मे सम्भल से रवाना हुआ। पुरे जनपद मे लिहाफ और कम्बल वितरण प्रोग्राम के तहत सम्भल मे घुमते हुए चन्दौसी रोड, नगर पंचायत नरौली पहुचा वहाॅ पर कारी इम्तियाज, अरमानुल हक और उनकी टीम द्वारा पदाधिकारीयो का स्वागत माला अर्पण से किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अज़ीम अब्बासी ने कारी इम्तियाज को नगर अध्यक्ष द्योषित किया। नरौली के कमजोर वर्ग के लोगो को लिहाफ वितरण कर करवाॅ-ए-मदद चन्दौसी की तरफ रवाना हुआ। चन्दौसी रेलवे स्टेशन, बस स्टैन्ड पर असहाय लोगो को लिहाफ, कम्बल वितरित करते हुए मिठाई भी खिलाई। वहाॅ के लोगो ने सोसायटी के इस कार्य की जमकर सरहाना की। जो कोई भी जहाॅं जरूरतमन्द दिखा उसकी सहायता करते हुए बहजोई का रूख किया। बहजोई मे रेलवे स्टेशन, बस स्टैन्ड, इस्लामनगर चैराहा और रास्ते मे कमजोर लोगो को चयनित कर उन्हे लिहाफ, कम्बल वितरित कर मिठाई खिलाई। बहजोई से सम्भल, सम्भल से असमोली जाकर असहाय लोगो की मदद करते हुए नये साल मे प्रवेश किया। इस मौके पर डाॅ प्रशांत वाष्र्णय, डाॅ तनवीर हैदर, डाॅ रशीक अनवर, मीर शाह हुसैन, सुबहान अहमद एड0, शुऐब अहमद अब्बासी, तालिब हुसैन अब्बासी, सालिम हुसैन अब्बासी, फरमान हुसैन अब्बासी, उवैस दानिश, मुजम्मिल हसन, मौ0 फहीम, रिज़वान खाॅं, ताहिर हुसैन, बाबू, पप्पू आदि मौजूद रहे।

सम्भल अंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *