मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र मे स्थित धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड मीरगंज के तत्वाधान मे बसंत कालीन गन्ना बुआई के प्रति किसानों में जागरूकता पैदा करने को रैली निकाली। रैली मिल क्षेत्र के 54 गांवों मे पहुंचेगी। धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड की मीरगंज चीनी मिल मे रविवार को यूनिट हेड संजय कुमार श्रीवास्तव ने रैली का शुभारंभ किया। मिल ने क्षेत्र मे 12000 हेक्टेयर में बसंतकालीन गन्ना की बुआई का लक्ष्य रखा है। लक्ष्य पूरा करने को रैली मे शामिल मिल अधिकारी व कर्मचारी गांवों में किसानों को बसंतकालीन गन्ना की बुआई को प्रेरित करेंगे। मिल अधिकारी गन्ना की खेती को मिल द्वारा उपलब्ध कराई जा रहे गन्ना बीज व दूसरी सुविधाओं की जानकारी देगें। यूनिट हेड ने की पेराई क्षमता बढ़ चुकी है। बढ़ी क्षमता के अनुसार पेराई करने को मिल को अधिक गन्ना की जरूरत होगी। मिल की जरूरत के अनुसार गन्ना की आपूर्ति करने को किसानों को अधिक से अधिक रकबा में बसंतकालीन गन्ना की खेती करनी होगी। कार्यक्रम मे मुख्य महाप्रबंधक गन्ना आजाद सिंह, जीएम अरविंद गंगवार, रवि गुप्ता, सुबोध सिंह, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव