कुशीनगर- जनपद के गेंदा सिंह गन्ना प्रजनन एवं अनुसंधान संस्थान सेवरहीं को कृषि विश्वविद्यालय बनाने के लिए चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के क्रम में रविवार को दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत मठिया भोकरिया स्थित सहकारी समिति परिसर में ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन व्यक्त किया। संयोजक मनोज सिंह ने कहा कि सरकारी उदासीनता के चलते आज शोध संस्थान बदहाली का शिकार है जबकि हमारा जनपद गन्ना उत्पादन के लिए पहले से ही जाना जाता है। संस्थान को कृषि विश्वविद्यालय के रूप मे स्थापित करने से गेंदा बाबू का सपना पूरा होगा तथा पूर्वांचल सहित बिहार के सीमावर्ती जनपदों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। क्षेत्र के किसानों की समस्याओं के निदान हेतु कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना समय की मांग है। इसके लिए हस्ताक्षर अभियान को और व्यापक किया जाएगा। इस दौरान संजय सिंह, अखिलेश पांडेय, विंध्याचल गोंड़, विनय यादव, उदय प्रताप, हंसराज सिंह, रंजीत प्रसाद आदि मौजूद रहे।
– कुशीनगर से जटाशंकर प्रजापति की रिपोर्ट
गन्ना अनुसंधान संस्थान को कृषि विश्वविद्यालय बनाने को चलाया जा रहा है हस्ताक्षर अभियान
