बरेली। शनिवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजन हुआ। कड़ी तलाशी के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया गया। इसके लिए छात्रों की एंट्री दो घंटे पहले ही शुरू हो गई थी। गणित के सवालों ने अधिकांश अभ्यर्थियों को परेशान किया। प्रथम पेपर में 6481अभ्यर्थियों में से 5387 उपस्थित रहे। 17 फ़ीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। द्वितीय पेपर में 6961 अभ्यर्थियों में से 5596 उपस्थित रहे। 19 फीसदी अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी से निगरानी की गई। परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के उपयोग को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती गई। दोनों पालियों में परीक्षा छूटने के बाद कई केंद्रों के बाहर जाम की स्थिति बन गई। सिटी को-ऑर्डिनेटर वीके मिश्रा ने बताया, अब 15 दिसंबर को एक ही पाली में 9:30 बजे से 12 बजे तक परीक्षा होगी। इसमें 6356 परीक्षार्थी नामांकित है।।
बरेली से कपिल यादव