ख्वाजा गरीब नवाज की शान में आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में ज्ञापन सौंप कर की कार्यवाही की मांग

बरेली- आजाद हिंदू सेना बरेली व्हाट्सएप ग्रुप मे सरकार ख्वाजा गरीब नवाज की शान में आपत्तिजनक टिप्पणी कर सुन्नी बरेलवी मुसलमानों की धार्मिक भावनाओ को भड़काने पर ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की गई।

जमात रज़ा ए मुस्तफा का प्रतिनिधि मंडल मोइन खान के दिशा निर्देश पर क्षेत्रीय अधिकारी प्रथम पंकज श्रीवास्तव से मिला । जमात के पदाधिकारी मोइन खान ने बताया एक ग्रुप आजाद हिन्दू सेवा नाम से चल रहा है जिस मे सरकार ख्वाजा गरीब नवाज के नाम पर अपमानजनक टिप्पणी की है इस ग्रुप एडमिन के खिलाफ व उस ग्रुप से जुड़े सभी नंबरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें जिस से बरेली शहर का अमन बना रहे | पूर्व में भी एक ऐसा ही मामला सामने पेश आया है जोकि यूपी पुलिस में तैनात सिपाही जिसका नाम अजय गोस्वामी है जिसने व्हाट्सएप ग्रुप में मुसलमानों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी एवं भड़काऊ पोस्ट कर माहौल खराब करने का काम किया था लकिन पुलिस इसपर कोई संज्ञान नहीं लिया और ऐसे लोगो के हौसले बढ़ रहे हैं |

प्रतिनिधिमंडल में मुख्यरूप से मोईन खान, बानखाना ब्रांच के सदर शईब उद्दीन रज़वी, मुहम्मद कमर रज़ा, अमीर रज़ा, बिलाल रज़ा घोसी, रकी उद्दीन रज़वी
अदनान रज़ा, वसीम रज़ा, साहिल, शमसुल व स्थानीय निवासी आदि लोग मौजूद रहे।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *