खेत मजदूर यूनियन ने जुलूस निकालकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बरेली। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर शनिवार को कृषि कानून वापस लेने समेत विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन व उत्तर प्रदेश किसान सभा ने कस्बे में जुलूस निकाला। बाद में एसडीएम को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की। शनिवार को उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन व उत्तर प्रदेश किसान सभा ने कस्बे में जुलूस निकाल कृषि कानून वापस लेने, विद्युत अधिनियम 2020 वापस लेने, एमएसपी को कानूनी दर्जा देने, मनरेगा में 250 दिन काम व 600 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर कस्बे में एक जुलूस निकाला जो कस्बे के पूर्ति कार्यालय से शुरु होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस पूर्ति कार्यालय आकर समाप्त हो गया। बाद में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंप कार्रवाई की मांग की। इसमें उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश सचिव राजीव शान्त, उ प्र किसान सभा के नरायन दास, सुरेन्द्र सिंह ,प्रेम प्रकाश, बन्ने अली, मोतीराम मौर्या, इरशाद अहमद, अश्फाक अहमद, जाहिद हुसैन, यूनूस, हेमराज, मंगलसेन, प्रभुदयाल,लेखराज आदि थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।