Breaking News

खेत पर मां के पास जा रहा पांच साल के मासूम को आवारा कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला

बरेली। जनपद के ब्लॉक शेरगढ़ क्षेत्र मे पशुओं के लिए चारा लेने गई मां और बड़े भाई के पास जा रहे पांच वर्षीय मासूम को आवारा कुत्तों ने मार डाला। उसे जगह-जगह काटा और मांस भी नोच खाया। घटना के बाद मां तुरंत ही उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंची, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना शेरगढ़ के मोहल्ला शिव मंदिर निवासी छेदालाल राठौर की पत्नी सरोज मंगलवार की शाम चारा लेने जंगल में गई थी। उस समय उनका पांच वर्षीय बेटा दक्ष घर में खेल रहा था। कुछ ही देर बाद मां को तलाशते हुए वह उनके पीछे जंगल की ओर चला गया। रास्ते मे एक गन्ने के खेत के पास कुत्तों के झुंड ने दक्ष पर हमला कर दिया। उसकी गर्दन और शरीर के कई हिस्सों पर बुरी तरह से काट लिया। कुछ देर बाद वहां से गुजरते हुए पड़ोसी विशाल की निगाह लहूलुहान बच्चे पर पड़ी। वह भागता हुआ उसकी मां के पास पहुंचा और जानकारी दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और दक्ष को कस्बे के ही एक प्राइवेट अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिले मे कुत्तों के हमले मे साल भर मे करीब आधा दर्जन बच्चों की मौत हो चुकी है और तमाम लोग घायल हो चुके है। बच्चों की मौत होने के बाद कुछ दिन जिम्मेदार अफसर सक्रिय होते हैं और फिर कार्रवाई ठंडी पड़ जाती है। सीबीगंज के गांव बंडिया में ही इस साल चार बच्चों की मौत हो चुकी है। आवारा कुत्तों की नसबंदी करने के बाद भी इनकी संख्या कम नहीं हो रही है। पिछली बार सीबीगंज के बंडिया में अवधेश गंगवार की दो वर्षीय बेटी परी पर अचानक कुत्तों के झुंड ने हमला कर उसे कई जगह से नोच दिया, जिससे वह मरणासन्न हो गई थी। इस तरह की एक नही दर्जनों घटनाएं हो चुकी है। सीबीगंज के गांव बंडिया में ही इस साल चार बच्चों की मौत हो चुकी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *