खेत की मेड़ के विवाद मे किसान पर फेंका तेजाब, हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

बरेली। खेत की मेड़ को लेकर चल रहे विवाद मे एक दबंग ने किसान को कसी मारकर घायल कर दिया। इस दौरान उसकी पत्नी और बेटी ने किसान पर तेजाब फेंक दिया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। गंभीर हालत मे उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव पंडरी मे कालीचरन अपने परिवार के साथ गांव में रहते हैं। उनकी जमीन के पास मे ही गांव के श्याम बिहारी का खेत है। खेत की मेड़ को लेकर उन दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। इसको लेकर श्याम बिहारी, उसकी पत्नी तेजरानी व बेटी अंजू उनसे रंजिश मानते थे। रविवार को वह अपने खेत मे खड़ी गन्ने की फसल देखने गए थे। इस दौरान श्याम बिहारी उसकी पत्नी और बेटी भी वहां मौजूद थी। उन सब को वहां देख उन्होंने उनसे अपनी जमीन छोड़ने को कहा। इससे गुस्साए दबंग ने उसके सिर मे कसी मारकर उसे घायल कर दिया। इसी बीच उसकी पत्नी और बेटी अपने साथ लाए तेजाब से हमला कर दिया। किसान गंभीर रूप से झुलस गया। उसकी चीख-पुकार की आवाज पर आसपास के खेतों पर काम कर रहे लोग वहां पहुंच गए। इसे देख दबंग उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इधर आनन-फानन मे परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने कालीचरन की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल मे रेफर कर दिया। तेजाब फेंके जाने की सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ सीओ चमन सिंह चावड़ा व कोतवाल राजीव कुमार सिंह घटनास्थल पहुंचे। घटना की रिपोर्ट किसान के भतीजे कृष्णपाल की ओर से श्याम बिहारी, उसकी पत्नी तेजरानी व बेटी अंजू के खिलाफ थाना नवाबगंज मे दर्ज करायी गयी है। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *