मीरगंज, बरेली। दो सप्ताह पूर्व युवती के साथ अपहरण कर किशोरी के साथ दुष्कर्म करने बाले बैखौफ खुलेआम घूम रहे है और शाही पुलिस उन्हें गिरफ्तार तक नही कर रही है। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को आजाद समाज पार्टी के मीरगंज विधानसभा अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह ने एसडीएम तृप्ति गुप्ता को ज्ञापन सौंपा है। एसडीएम ने जल्द आरोपियों पर कार्यवाही किए जाने हेतु आश्वस्त किया जिसके बाद पार्टी पदाधिकारी चले गए।
डॉ सत्येंद्र सिंह ने बताया कि थाना शाही इलाके के एक गांव की किशोरी को विगत दो दिसम्बर को क्षेत्र के ही दो युवको ने अपहरण कर दूध मे नशीला पदार्थ मिलाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। इस पर पुलिस ने 05 दिसम्बर को सूरजपाल व प्रदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन आरोपियों के खुलेआम घूमने के बाबजूद अभी तक पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में नही लिया है। ज्ञापन देने वालों मे पिंटू सागर, अरविन्द कुमार, संजय सिंह, विनोद राणा, अंकित सागर, जोगेंद्र सिंह, याकूब अली, रामकिशोर, आनन्द पाल सिंह एड., सुरेश, जसवीर सिंह, प्रदीप कुमार, मोहित जाटव, मनोज कुमार समेत तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव