बरेली। जनपद के ब्लॉक मीरगंज क्षेत्र के गांव हुरहुरी मे एक महिला शुक्रवार को फर्जी जांच अधिकारी बनकर पहुंच गई। वह ग्राम प्रधान को कॉल कर रौब दिखाने लगी। कहा कि तुम्हारी ग्राम पंचायत की अधिक शिकायतें है। सारे काम गलत कराए गए है। विकास कार्य ठीक ढंग से कराए गए है और न ही गांव में साफ सफाई कराई गई। महिला के रौब से ग्राम प्रधान सुधा शाक्य घबरा गई। उन्होंने जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी को कॉल कर बुला लिया। उक्त महिला के नंबर पर जिला पंचायत सदस्य से बात कराई तो उसने जिला पंचायत सदस्य पर भी रौब जमाया। उन्होंने खुद को जांच अधिकारी बताने वाली महिला को घर पर बुलाया। इस पर घर जाने से मना कर दिया। महिला ने कहा कि मैं कुछ ही देर में आपके पंचायत भवन पर पहुंच रही हूं वहीं पर आओ। थोड़ी देर बाद उक्त महिला पंचायत भवन पर पहुंच गई। जांच के नाम पर रौब दिखाने लगी। जिला पंचायत सदस्य ने महिला से पूछा कि आप कौन से विभाग से है तो वह महिला सकपका गई। उन्होंने उक्त महिला का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस पर वह फूट फूटकर रोने लगी। वह प्रधान सुधा शाक्य से वीडियो न बनवाने के लिए माफी मांगने लगी। रजिस्टर से अपना चेहरा ढक लिया। आखिर में उसने कहा कि वह गलती से यहां आ गई। इसके बाद वह वहां से रफूचक्कर हो गई। जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी ने वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया जो वायरल हो रहा है।।
बरेली से कपिल यादव