बरेली। जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर चार पर जहर खाकर जान देने के मामले मे मृतक के परिजनों ने कानूनी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया है। परिजनों के प्रार्थना पत्र पर जीआरपी ने पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हे सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक जिला बुलंदशहर के थाना डिवाई क्षेत्र के गांव गोसमी के रहने वाले प्रेम सिंह ने जीआरपी को बताया कि उसके भाई शीशपाल का महिला सिपाही से प्रेम प्रसंग था। महिला सिपाही उसके घर के सामने ही रहती है। पुलिस मे नौकरी लगने से पहले शीशपाल उसे ट्यूशन पढ़ाते थे। महिला सिपाही को बरेली मे नौकरी मिली। इस बीच महिला सिपाही की नई नौकरी दिल्ली पुलिस मे लग गई। हालांकि उसने अभी दिल्ली पुलिस ज्वॉइन नही की है। महिला सिपाही से शादी के संबंध मे भाई पहले भी कई बार बरेली आया था। शनिवार को महिला सिपाही ने शादी से इंकार कर दिया। इससे आहत होकर उसके भाई ने सल्फास खाकर खुदकुशी की है। इसलिए वे कोई कानूनी कार्रवाई नही चाहते है। जीआरपी इंस्पेक्टर अमीराम सिंह का कहना है कि मृतक के परिवार के सदस्यों ने कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया। वे शव लेकर बुलंदशहर चले गए है।।
बरेली से कपिल यादव