खिरका जगतपुर के 150 कार्ड धारकों को इस माह नही मिल पायेगा खाद्यान्न

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पूर्ति विभाग के गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से फतेहगंज पश्चिमी की ग्राम पंचायत खिरका जगतपुर मे सरकारी राशन दुकान का तौल कांटा पिछले एक सप्ताह से खराब पड़ा है। इससे 150 से ज्यादा राशन कार्डधारक राशन नही ले पाए हैं। कार्ड धारक खाद्यान्न लेने रोज कोटे की दुकान के चक्कर काट रहे है। रोज कार्डधारकों व कोटेदार में तीखी नोकझोंक हो रही है। ग्राम पंचायत खिरका-जगतपुर मे लगभग 485 राशनकार्ड धारक हैं। गांव खिरका, जगतपुर और मजरा खरगपुर के कार्ड धारक खिरका के सर्वेश कुमार की सरकारी राशन दुकान से संबद्ध हैं। पिछले एक सप्ताह से राशन नही मिल पाने से ये सभी कार्ड धारक बेहद परेशान हैं। कोटेदार सर्वेश ने बताया इस माह सात अगस्त से राशन वितरण शुरू हुआ था। 16 अगस्त को किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे ने विद्युत चार्जिंग लेना बंद कर दिया। कोटेदार ने बताया कांटे से राशन की तौल का कार्य भी तभी से ठप हो गया है। तीनों गांवों के लगभग 150 उपभोक्ता राशन लेने को बाकी रह गए हैं। राशन वितरण की अंतिम तिथि भी दो दिन पहले बीत चुकी है। राशन वितरण कार्य पांच दिन 25 अगस्त तक बढ़ाया गया है। लेकिन खिरका में शुक्रवार 22 अगस्त तक भी खराब तौल कांटे की रिपेयरिंग नहीं कराने के कारण 150 कार्डधारक राशन से वंचित हैं। अगले तीन दिन में भी तौल कांटा चालू नही कराया गया तो इन सभी कार्ड धारकों को अगस्त माह में सरकारी राशन से वंचित ही रहना पड़ेगा। कोटेदार सर्वेश ने बताया विभागीय पोर्टल पर उन्होंने 16 अगस्त को ही ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा दी थी। पूर्ति निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव और मोहम्मद कासिफ को फोन से कांटे की खराबी और उपभोक्ताओं की नाराजगी की बात बता चुके हैं। कांटे की अभी तक रिपेयरिंग नही हुई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *