उत्तराखंड/रुड़की।खानपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार शर्मा ने कहा कि मैं राजनीति में जनता की सेवा के लिए आया हूं,जबकि लोग राजनीति में पैसा तथा नाम कमाने के लिए आते हैं,लेकिन ईश्वर की कृपा से मुझे धन और सम्मान भी पहले से ही मिला हुआ है,अब जनता का प्यार भी मुझे मिल गया है,इसलिए ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि जिले की नहीं,बल्कि पूरे उत्तराखंड के जनता ने जो अपार प्यार मुझे और मेरी सेवाओं के लिए दिया है मैं उसके लिए आभार व्यक्त करता हूं।विधायक उमेश कुमार शर्मा ने रुड़की स्थित नेहरू स्टेडियम में 61 हिंदू-मुस्लिम लड़कियों की सामूहिक विवाह के अवसर पर आशीर्वाद देते हुए कहा कि मेरा उद्देश्य आपस में सद्भाव,प्यार तथा एकता पैदा करना है।जनता की सेवा को मैं सर्वोपरि मानता हूं। राजनीतिज्ञों द्वारा अपने व्यक्तिगत हित और जनता के कार्यों पर ध्यान नहीं दिया जाता है,किन्तु मैंने अपनी जिंदगी का मूल मंत्र बना लिया है कि जीवन पर्यंत जनता की सेवा में लगा रहूंगा,चाहे मैं किसी पद पर रहूं या ना रहूं।उन्होंने कहा कि खानपुर की जनता व हरिद्वार के लोगों ने जो अपार प्रेम और सम्मान मुझे दिया है,उसके लिए मेरे पास शब्द नहीं है।उन्होंने तीसरी बार यह सामूहिक विवाह अपनी ओर से कराया है,जिसमें हिंदू व मुस्लिम बच्चियों की शादी की गई है तथा उनको घर का तमाम सामान भी दिया गया है।इस अवसर पर विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।रुड़की में पहली बार हुए इस विशाल विवाह समारोह में बोलते हुए विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने कहा कि राष्ट्रीय एकता और भाईचारे के काम करने के लिए उनको दुआएं देते हैं और हमारा मुल्क एक ऐसा गुलदस्ता है,जिसमें सभी हिंदू-मुस्लिम मिलकर रहते हैं। बहुजन समाज पार्टी की प्रदेश महासचिव सोनिया शर्मा ने अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि सरकार बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ का नारा दे रही है,हम निस्वार्थ भाव से ईश्वर की सेवा मानकर अपनी ओर से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ ही उनको आर्थिक सहायता एवं निर्धन कन्याओं का विवाह सामूहिक रूप से करवा रहे हैं।उन्होंने कहा कि हमने इस वर्ष 101 कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाया है तथा ईश्वर ने चाहा तो अगले वर्ष 202 निर्धन कन्याओं का विवाह कराने का भी उनका लक्ष्य है।इस अवसर पर आचार्य लोकेश शास्त्री,सुशील मालियान, अरविंद कश्यप,रीनू चौधरी विभा रावत,अंजलि,पूनम कादयान,जुबेर काजमी,मोहम्मद शमी एडवोकेट,संजय प्रधान,प्रवीण मित्तल,नरेश सचदेवा,वरुण जैन आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।विवाह समारोह में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नैयर काजमी भी विधायक उमेश कुमार शर्मा को बधाई देने पहुंचे।उन्होंने कहा कि यह रुड़की के इतिहास में पहला ऐसा अवसर है,जब उनके द्वारा 61 निर्धन कन्याओं का सामूहिक रूप से विवाह कराया गया है और यह बड़े ही गर्व की बात है कि उन्होंने इससे पूर्व भी 40 निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न कराया है।
– रूड़की से इरफान अहमद