बरेली । खानकाहे वामिकिया निशातिया पर 78 वें उर्से आले रसूल का आयोजन किया जाना है। जिसके चलते शनिवार को खानकाह पर प्रेस कान्फ्रेंस में उर्स का पोस्टर जारी किया गया। सज्जादानशीन बदरे तरीकत मौलाना सैयद असलम मियां वामिकी ने पोस्टर जारी करते हुए प्रेस को बताया कि इस साल सैयदुल मशायख आले रसूल सैयद वामिक मियां जिलानी का 78 वां और ताज उल औलिया हजरत सैयद निशात मियां का 45 वां उर्स 01 नवम्बर से 04 नवंबर 2023 तक मनाया जाएगा। बरोज़ हफ्ता 04 नवम्बर को दिन के 1 बजे कुल की रस्म अदा की जाएगी। 01 नवंबर बरोज़ बुधवार को सुबह 10 बजे उर्स का आगाज कुरआन खानी से होगा। जोहर की नमाज़ के बाद मोहल्ला बाग अहमद अली तालाब से चादरों का जुलूस निकाला जाएगा। इशा बाद महफिले मिलाद होगी। 2 नवंबर बरोज़ जुमेरात सुबह में कुरआन खानी बाद नमाज़े असर खत्मे कादरिया फातिहा ख्वानी बाद नमाज़े मगरीब लंगर बाद नमाज़े ईशा महफिले समां रुहानी (कव्वाली) और सत्तरहंवी शरीफ महबूबे इलाही हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया का कुल शरीफ की रसम अदा की जाएगी। 3 नवंम्बर बरोज़ जुमा को जुलूसे चादर हाफिज़गंज और हजियापुर चुंगी के पास रफीक अहमद वामिकी के मकान से शुरु होकर खानकाह पहुंचेगा। मगरिब की नमाज़ के बाद आस्ताने में खानकाही सरकारी गिलाफ, गुल, अत्र, चादर पेश की जाएगी। इशा बाद महफिले समा सजाई जाएगी। जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल शिरकत करेंगे 4 नवंबर बरोज़ हफ्ता को सुबह 10 बजे से महफिल शुरु होगी जिसमें तकरीर और नात मनकबत का नज़राना पेश होगा। और तकरीर उलमाए इकराम और ठीक 1 बजे कुल की रस्म अदा होगी। मीडिया प्रभारी शानू अतहर वामिकी ने बताया कि उर्स की तमाम तकरीबात हुजुर साहिबे सज्जादा हज़रत मोहम्मद मियां वामिकी जिलानी की सरपरस्ती में की जाएंगी और उर्स की देखरेख वामिकिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की ज़िम्मेदारी में रहेगा इस दौरान डा. महमूद हुसैन वामिकी, जफर बेग, हाफिज अलाउद्दीन उस्मान, फिरोज़ वामिकी सरताज वामिकी हाफिज़ मुजाहिद वामिकी निराले वामिकी आदि मौजूद रहे।
– बरेली से तकी रज़ा