हमीरपुर – वर्तमान रबी सीजन में कृषकों को खाद की आपूर्ति बनाए रखने के संबंध में एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को खाद की आपूर्ति बनाए रखा जाए ,किसानों को खाद की समस्या न हो यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाय। किसी भी दशा में खाद की जमाखोरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा मे खाद की ओवररेटिंग नहीं होनी चाहिए । ओवर रेटिंग संबंधी शिकायतों पर तत्काल जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जिन केंद्रों से अत्यधिक मात्रा में खाद की बिक्री हुई है अथवा जिसके द्वारा अत्यधिक मात्रा में खाद ली गई है उनकी खतौनी आदि के माध्यम से स्थलीय जांच कर संबंधित विभागों द्वारा संयुक्त रूप से आख्या उपलब्ध कराई जाए।
ज्ञात हो कि गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष सितंबर में खाद की 66% अधिक खरीद की गई है । इसके अलावा समितियां में 20% अतिरिक्त सदस्य बढ़े हैं जिसके कारण समितियों मे खाद की डिमांड बढ़ी है|इस मौके पर उपनिदेशक कृषि हरिशंकर भार्गव, जिला कृषि अधिकारी हरिशंकर चौधरी ,सहायक निबंधक सहकारी समितियां, समस्त एडीसीओ , प्राइवेट डीलर तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।