बिशारतगंज, बरेली। चार दिन पहले हुई किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। रविवार को गांव खजुआई के जंगल में आवारा गोवंश को एक दूसरे के खेतों पर हाकने को लेकर किसानों में विवाद हो गया था। जिसमें एक किसान की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में तीन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। मंगलवार को पुलिस ने एक आरोपी गब्बर उर्फ वीरेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बुधवार को पुलिस ने दूसरे आरोपी शिवकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया गया कि 23 दिसंबर की रात आवारा पशुओ को खदेड़ने को लेकर थाना बिशारतगंज के खजुहाई व थाना सुभाषनगर के फतेहपुर गांव के कृषक आमने-सामने आ गए थे। दोनों गांव के कृषक रामगंगा के दक्षिणी किनारे पर स्थित अपने-अपने खेतों की रखवाली कर रहे थे कि इसी दौरान आवारा पशुओं का एक झुंड फतेहपुर गांव के कृषकों के खेतों में घुस गया। मौके पर मौजूद मुकेश, सुरजीत व नन्हे ने पशुओं को अपने खेतों से खदेड़ दिया। जिस पर आग बबूला हुए खजुहाई गांव के कृषक गब्बर, शिवकुमार और श्याम चरण के लड़के ने उन पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया और पीट-पीट कर नन्हे को मौत के घाट उतार दिया जबकि सुरजीत व मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गए।।
बरेली से कपिल यादव