बड़ागाँव/वाराणासी- स्कूल चलो अभियान रैली का शुभारंभ आज खंड विकास अधिकारी बड़ागाँव कौशल कुमार सिंह ने ब्लॉक मुख्यालय बड़ागाँव से रवाना किया। रैली बड़ागाँव से होते हुए बड़ागाँव बाजार के अंतिम छोर पर पहुंच कर समाप्त हुई।इस रैली में बड़ागाँव द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय गागकला, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गागकला,प्राथमिक विद्या फतेपुर एवम प्राथमिक विद्यालय कुसमुरा के बच्चें शामिल रहे।बच्चों के द्वारा ‘आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जायंगे’ का नारा लगा कर गाँववालो को जागरूक किया गया । साथ ही सभी को बताया गया कि वे अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजे।रैली में मुख्य रूप से खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह,समस्त बी आर सी सह समन्वयक, सभी एन पी आर सी समन्वयक और उ0 प्र0 प्रा0 शिक्षक संघ के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्टर-:मनीष मिश्रा बड़ागांव
खंड विकास अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर स्कूल चलो अभियान रैली को रवाना किया
