*श्रावण मास के दौरान कांवरियों एवं श्रद्धालुओं के साथ पुलिस व जनमानस करे सद्व्यवहार तथा कॉवर मार्ग व शिवालय के आस – पास साफ-सफाई व सुरक्षा का करे चाक – चौबंद- एसएसपी आनंद कुलकर्णी
वाराणसी/रोहनिया- रोहनिया थाना परिसर में रविवार को दोपहर में श्रावण मास के दौरान कांवरियों को लेकर पुलिस व क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व सम्मानित संभ्रांत लोगों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें में 17 जुलाई से 15 अगस्त तक एक माह तक चलने वाले श्रावण मास के दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने के साथ ही श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की तकलीफ न होने के लिए सभी जनमानस का सहयोग दिये जाने का अनुरोध करते
एसएसपी आनन्द कुलकर्णी ने पुलिस प्रशासन को पुरी व्यवस्था चाक- चौबंद करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि श्रावण मास में होने वाला कावऱ यात्रा एवं एक माह तक शिवालयों में होने वाले विशेष पूजा अर्चन को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर एवं संवेदनशील है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए एवं बेहतर सुविधाएं श्रद्धालुओं एवं कावड़ यात्रियों को मुहैया कराया जाए। इससे संबंधित थाना क्षेेत्र मे जो भी समस्याएं हो, उन्हें चिन्हित करके संबंधित विभागों के साथ समन्वय अभियान चलाकर हर हालत में 15 जुलाई तक सभी तैयारियां पूरी करा ली जाए। इसमें किसी भी स्तर पर कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। आज बैठक मे उपस्थित जनमानस व सम्भ्रान्त नागरिको व जनप्रतिनिधियो से आग्रह है कि अपने-अपने गॉव व क्षेत्र व चौराहै पर प्रशासन व पुलिस के साथ मिलकर अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर श्रावण मास की तैयारियों को स्थानीय समस्याओ को ठीक करा ले। तथा उन्होंने एनएचआई, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कावर मार्ग से संबंधित अपने-अपने क्षतिग्रस्त सड़कों का आज ही स्थलीय निरीक्षण कर दो-तीन दिन के अंदर अभियान चलाकर हर हालत में दुरुस्त कराए जाने का निर्देश दिया। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम राजातालाब प्रमोद कुमार पांडेय ने कहा कि श्रावण मास में आने वाले कांवरियो एवं शिव भक्तों के लिये किए जाने वाली तैयारियां यथा-सड़क मरम्मत, पेयजल, विद्युत सहित सुरक्षा व्यवस्था आदि कार्यों को 15 जुलाई तक पूरा करा लिए जाने को प्रशासन मुस्तैद, संबधित,एनएचआई और लोक निर्माण विभाग कावर यात्रा से संबंधित अपने-अपने सड़कों का स्थलीय निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त मार्गो को युद्ध स्तर पर कार्य प्रारम्भ करने को कहा। उन्होंने राजातालाब अंडरपास एवं मोहनसराय से कछवा मार्ग को तत्काल दुरुस्त कराए जाने हेतु एनएचआई के अभियंता को निर्देशित किया।जलजमाव के कारण हुए क्षतिग्रस्त सड़क का मरम्मत कराए जाने हेतु लोक निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देशित किया। श्रावण मास मे उन्होंने कांवरिया मार्ग स्थित होटल एवं रेस्टोरेंट में सामग्रियों की रेट सूची प्रदर्शित कराए जाने के साथ ही खाद्य पदार्थों की शुद्धता व साफ-सफाई का भी निर्देश दिया। इसके अलावा कावड़िया सेवा शिविरों में भी खाद्य पदार्थों की नियमित जांच कराए जाने पर जोर दिया।ताकि किसी भी दशा में फूड प्वाइजनिंग आदि की समस्या पैदा न होने पाये। कावऱ यात्रा के दौरान प्रयागराज से वाराणसी आने वाले मार्गों पर कराए जाने वाले रूट डायवर्जन की सूचना का व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ही जगह-जगह साइनेज लगवाए जाने व प्रमुख चौराहों एवं तिराहों के अलावा कावऱ यात्रा के मार्गों पर भी लगे सीसीटीवी कैमरों को पूरी तरह क्रियाशील रखे जाने पर भी जोर दिया। एवं प्रमुख शिवालयों के आसपास साफ सफाई के चाक-चौबंद इंतजाम सुनिश्चित कराए जाएं। इसके लिए सफाई कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित कराया जाए।
उन्होंने मंदिर व प्रमुख शिवालयों तथा कावर मार्गो के बिजली के तारों को दुरुस्त कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कांवरियों के लिए बनने वाले सेवा शिविरों में विद्युत कनेक्शन प्रमुखता के साथ दिए जाने के साथ ही पेयजल एवं साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के लिए शिविर आयोजकों के साथ शीघ्र बैठक कर व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाय आवश्यकतानुसार कांवर यात्रियों के लिए चिकित्सा की सुविधा हेतु मंदिर सहित प्रमुख शिवालयों तथा कावड़ यात्रियों के मार्गो पर डॉक्टरों के साथ एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया। कांवड़ यात्रियों सहित श्रद्धालुओं के साथ पुलिस को फ्रेण्डली व्यवहार किए जाने पर उन्होंने विशेष जोर देते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिस प्रकार पुलिस के जवानों ने अन्य कार्यक्रम मे सद व्यवहार किया। जिसका आज भी प्रशंसा होता रहता है। उसी प्रकार का सकारात्मक व्यवहार पुलिस के जवान काँवर यात्रियों एवं शिव भक्तों के साथ करे , कांवरिया सेवा शिविरों के पास अस्थाई शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने हेतु संबधित को निर्देशित कर दिया गया है विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति के साथ ही विद्युत सुरक्षा की भी व्यवस्था प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाए।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे पेट्रोलिंग के साथ-साथ अपने-अपने क्षेत्र मे सुरक्षा व्यवस्था ठीक रखे ताकि किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होते ही निदान हो सके ।एसडीएम राजातालाब प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष श्रावण मास 17 जुलाई 2019 से आरंभ होकर 15 अगस्त 2019 को समाप्त होगा। श्रावण मास में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रावण मास के प्रथम सोमवार 22 जुलाई 2019 को भगवान शंकर का श्रृंगार, श्रावण मास के द्वितीय सोमवार 29 जुलाई को भगवान शंकर व मां पार्वती का श्रृंगार, श्रावण मास के तृतीय सोमवार व नागपंचमी 5 अगस्त 2019 को अर्धनारीश्वर का श्रृंगार, श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार 12 अगस्त 2019 को रुद्राक्ष से श्रृंगार तथा 15 अगस्त 2019 रक्षाबंधन, पूर्णिमा को शिव-पार्वती एवं गणेश जी की चल प्रतिमाओं का झूला श्रृंगार होगा।
बैठक में वाराणसी के एसएसपी आनंद कुलकर्णी उप जिलाधिकारी राजातालाब प्रमोद कुमार पाण्डेय, नायब तहसील दार अरुण गिरी व गॉधी सेवा सदन के प्रबंधक डॉ ० राजीव वर्मा व समस्त प्रधान व प्रधान संघ आराजी लाईन्स के अध्यक्ष तेजनाथ पटेल व सभी प्रतिष्ठान के मुखिया( जालान,परिवार ब्रेड) व जन प्रतिनिधि व सामाजिक संगठन व चिकित्सा सेवा के मुखिया के अलावा पुलिस के जिम्मेदारी लोग व क्षेत्रवासी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी व कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी विनय पाण्डेय ने किया।
कार्यक्रम के अंत में एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने एसडीएम राजातालाब प्रमोद कुमार पांडेय व इंस्पेक्टर परशुराम त्रिपाठी को साथ में लेकर कछवा रोड गुड़िया गांव तक कांवरिया रूट का निरीक्षण किया। और हाईवे के अधिकारियों को कांवरिया रूट को जल्द से जल्द जांच करने का निर्देश दिया।
रिपोर्ट:-कमलेश गुप्ता रोहनिया