आजमगढ़ – प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर क्षेत्रीय सांसद नीलम सोनकर ने फूलपुर विधानसभा के कौरार्घाटमपुर,मोलनापुर, निजामपुर आदि गाँवों का दौरा किया। इस दौरान वे बीते 11 सितम्बर को निजामपुर मे हुई छेडखानी की घटना की शिकार किशोरी से भी मिली। अपने तूफानी दौरे मे सर्वप्रथम सांसद नीलम सोनकर क्षेत्र के कौर्रा घाटमपुर गाँव पहुँची और वहाँ पर उन्होने झाडू लगा कर स्वच्छता अभियान को गति दी। महिलाओ के अधिकारों और सरकारी योजनाओं जैसे विधवा पेंशन,आवास,शौचालय आदि से वंचित लोगो को इसे दिलाने का विश्वास दिलाया। तत्पश्चात वे क्षेत्र के मौलानापुर गाँव मे पहुँच कर वहाँ के बूथ अध्यक्ष अच्छे लाल मौर्या के आवास पर आयोजित चौपाल मे लोगो की समस्याओं को सुना तथा उनके निराकरण का भरोसा दिलाया । इस दौरान भाजपा के माहुल मंडल के महामंत्री सूरज अग्रहरी ने थानाध्यक्ष अहरौला अयोध्या तिवारी की कार्य प्रणाली पर सवाल किया और क्षेत्र के मे बीते 1 सितम्बर को हुई छेड़खानी का जिक्र किया। कार्यकतार्ओं का कहना था कि थानाध्यक्ष द्बारा उल्टे ही फर्जी मुकदमा दर्ज कर परेशान किया जा रहा है। घटना की गम्भीरता को देखते हुये सांसद ने थानाध्यक्ष को बुलाया और उनको साथ मे ले कर गाँव पहुँची और वहाँ.पहुँच कर पीडित किशोरी से मिल कर घटना से अवगत हुई । इस दौरान थानाध्यक्ष के खिलाफ लोगो मे आक्रोश दिखा। सांसद ने थानाध्यक्ष को अपनी कार्यप्रणाली मे सुधार लाने की चेतावनी भी दी। इस मौके पर भाजपा के जिलाउपाध्यक्ष हनुमन्त सिंह ,अमित सिंह दिलीप सिंह पिछडा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुजीत जायसवाल आँसू,युवा मोर्चा के रानू प्रताप राणा,सूरज अग्रहरी गौरव सिंह नागेंद्र यादव अशोक सिंह संतोष सिंह मनोज अग्रहरी आदि रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़