Breaking News

क्षत्रिय महासभा ने सुखदेव सिंह को दी श्रद्धांजलि, हत्यारो को दी जाए फांसी

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के मोहल्ला साहूकारा में सरस्वती शिशु मंदिर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं व क्षत्रिय समाज के लोगों ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। इस मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश प्रभारी डॉ भुवनेश्वर सिंह ने बताया कि राजस्थान के जयपुर में मंगलवार को करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी सिलसिले में 15 दिसंबर को बरेली में सेठ दामोदर स्वरुप पार्क चौकी चौराहे पर जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी। इस मौके पर आंवला के पूर्व सांसद राजवीर सिंह के पुत्र धीरेंद्र सिंह, युवा जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, संजय चौहान, चक्रवीर सिंह चौहान, अजय राज सिंह, पूर्व प्रधान रामेंद्र सिंह चौहान ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर ठाकुर धर्मवीर सिंह, सचिन चौहान, विक्रम परमार, ओमेंद्र चौहान, डॉ मुदित प्रताप सिंह, दीपक तोमर, शीलू चौहान, एडवोकेट यशेंद्र सिंह, नेत्रपाल सिंह, प्रशांत सिंह राठौर, सभासद अबोध सिंह, धर्मेंद्र सिंह उर्फ मोनू ठाकुर, कृपाल सिंह, अमित ठाकुर, सोनू सिंह, जतिन चौहान, प्रिंस चौहान, ठाकुर उमेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *