क्रिकेट मैच मे लाठी डंडों से किया हमला, छह घायल

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव सतुइया खास मे क्रिकेट खेल मे हुए बच्चों के झगड़े को लेकर मारपीट हो गई। एक पक्ष ने लाठी-डंडों से हमला कर आधा दर्जन लोगों को लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घायलों का मेडिकल कराया है। एहतियातन गांव मे पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। बुधवार को सतुइया खास गांव में कुछ बच्चों के बीच क्रिकेट खेलते वक्त गाली गलौज व मारपीट हुई। उस समय गांव के संभ्रांत लोगों ने बच्चों को समझा-बुझाकर झगड़ा शांत कर घर भेज दिया। रात मे कुछ लोग साजिश रचकर आए और गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों, से हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले मे एक पक्ष के सुमित सोनू, मनोज, यशपाल, कपिल, सूरजपाल घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित पक्ष के वीरेंद्र सागर की तहरीर के आधार पर गांव के ही रोमिस, सूरजपाल, विपिन, सुमित, सोनू, राहुल, विनोद, सुमित उर्फ बुद्धा और अर्पित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने घायलों को इलाज को सीएचसी अस्पताल भेजा दिया। प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया गांव में झगड़ा हुआ था। इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ बलवा, एसीएक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया है। किसी प्रकार की अप्रिय और अनहोनी घटना को रोकने के लिए एहतियातन गांव में पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *