बरेली। जनपद मे क्रिकेट मैच खेलने के दौरान दो पक्षों मे विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया। बात इतनी बढ़ गई कि एक युवक ने पिता-पुत्र को बल्ले से जमकर पीटा। दोनों को गंभीर चोट आई है। पुलिस ने पिता-पुत्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। आरोपी पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस पूरे मामले के दौरान किसी ने वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। थाना बारादरी क्षेत्र के हजियापुर निवासी इकरार हुसैन ने बताया कि रविवार की सुबह साढ़े 11 बजे की घटना है। हैदर दानिश समेत 5-6 लोग पीली मिट्टी वाले मैदान में क्रिकेट मैच खेल रहे थे। वह भी वहां पहुंच गया। मोहल्ले के और भी लड़के मैच खेल रहे थे। बिना किसी बात को हैदर दानिश आदि ने उस हमला कर दिया। पिता रियाद उद्दीन बीच बचाव को पहुंचे। दानिश आदि लड़कों ने उनको भी घेर लिया। बल्ले और डंडे से हमला कर दिया। पत्थर मारकर आंख फोड़ दी। घायल पिता-पुत्र पुलिस के पास पहुंचे। वहां से पुलिस ने इलाज को भेजा। जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपी हैदर दानिश और अज्ञात 5-6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव