मीरजापुर -मामला मड़िहान थाना क्षेत्र के रजौहा गांव में दीपावली के शुभ अवसर पर गाँव मे हर वर्ष की भांति क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है जिसको सफल बनाने में सभी का सहयोग होता है लेकिन दिवाली की रात चोरों ने रजइ के घर में रखा क्रिकेट का सामान स्टाम्प व बैट तथा कॉमेंट्री करने के लिए रखी मशीन जिसका मूल्य हजारो रुपये के उपकरण पर चोरो ने किया हाथ साफ दो दिन पहले भी हुई थी खेल के सामग्रियों की चोरी पीड़ित परिवार पटेहरा चौकी पर दिया तहरीर सूचना के डेढ़ घंटे बाद पहुंची डायल 100 तीन माह पहले इसी बाजार से दो दुकानों में हुई थी चोरी अभी तक नहीं हो सका खुलासा ।
क्रिकेट करवा रहे संयोजक क्रांति सिंह व ओम प्रकाश सिंह इस घटना से काफी आहत है उन्होंने बताया कि कोई ऐसा करेगा हम लोग सोचे नही थे लेकिन हम क्रिकेट का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाएंगे ।उन्होंने ही कहा कि पुलिस में तहरीर दी दिया गया है पुलिस जरूर चोरों पर नकेल कसेगी।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय(बृजेन्द्र दुबे)वाराणसी मंण्डल