क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा का हत्यारोपित बरेली एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

बरेली। जिला पंजाब पठानकोट थाना शाहपुर कांडी निवासी क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा अशोक कुमार की हत्या करने वाले छैमार बाबू उर्फ छज्जू को बरेली एसटीएफ ने बहेड़ी से गिरफ्तार कर लिया है। अशोक कुमार की हत्या 20 अगस्त 2020 की रात डकैती की घटना करने के दौरान की गई थी। इसमे सुरेश रैना की बुआ आशा देवी, उनकी सास सत्या देवी, बेटे अपिन व कौशल को लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया गया था। घटना के बाद छज्जू उर्फ बाबू अहमदाबाद चला गया था, वहा से अपने घर बहेड़ी आ गया। पंजाब पुलिस को जानकारी मिलने पर एसटीएफ बरेली की टीम के साथ सयुंक्त प्रयास में रविवार को बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार डकैत बरेली के बहेड़ी इलाके के पचपेड़ा गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि डकैती की घटना में फरार आरोपी छज्जू छैमार की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस ने एसटीएफ से सहयोग का अनुरोध किया था। इस पर एसटीएफ की बरेली टीम ने सूचना संकलन की कार्रवाई की। इसी क्रम में जानकारी मिली कि डकैती में वांछित छज्जू छैमार अपने गांव में छिपकर रह रहा है। इस सूचना को पंजाब पुलिस से साझा करते हुए उन्हे बरेली बुलाया गया। एसटीएफ की बरेली फील्ड इकाई पंजाब पुलिस और स्थानीय पुलिस को साथ लेकर छज्जू छैमार के गांव पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवक्ता ने पूछताछ पर बताया कि वह अपने साथी सावन, मोहब्बत,शाहरूख, नौसे, राशिद, आमिर व तीन महिलाओं के साथ शहापुर काॅडी में रहकर चादर व फूल बेचते थेे। इन लोगों के पास एक टैम्पों था, जिससे यह लोग क्षेत्रों घूमते थे और घटना करने के बाद अपना डेरा उठाकर फरार हो जाते थे। इनके टीम की महिला सदस्यों द्वारा घर की रैकी की जाती थी, यही महिलाएं दिन में ही फूल बेचने के बहाने अशोक कुमार के घर में घुस गयी और जानकारी इकठ्ठा कर ली। इसके बाद अपने गैंग के सदस्यों को सारी जानकारी दे दी एवं अशोक कुमार का घर चिन्हित करा दिया, जिसमें यह लोग रात्रि में घुसकर छत पर सो रहे पुुरुष, महिलाओं एवं बच्चों को डंडे से मारकर घायल कर दिया और घर में रखे जेवर व पैसा आदि लूटकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल इनके कुछ साथी बाद मे पकड़े गये और छज्जू छैमार वहा से भागकर हैदराबाद चला गया गया और कुछ दिन बाद वहाॅ से लौटकर अपने गांव आ गया था और वहीं छिपकर रहने लगा। पंजाब पुलिस गिरफ्तार वांछित डकैत को पठानकोट ले जाने के लिए विधिक कार्रवाई कर रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *