बरेली। शहर के कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप से आदिनाथ चौराहा तक लगभग चार किलोमीटर का मार्ग अब डा. दिनेश जौहरी के नाम से जाना जाएगा। सोमवार को मेयर डाॅ. उमेश गौतम और सांसद संतोष गंगवार ने मार्ग के शिलापट का अनावरण किया। कल्याण सिंह सरकार मे स्वास्थ्य मंत्री रहे डा. दिनेश जौहरी लोकप्रिय नेता रहे। उनके पुत्र राहुल जौहरी ने कोहाड़ापीर से आदिनाथ चौराहे तक ( डेलापीर) मार्ग का नामकरण डा. दिनेश जौहरी के नाम से कराया। सड़क के नामकरण के लिए नगर निगम बोर्ड से इसका प्रस्ताव पास कराया गया। पार्षद सतीश कातिब ने 13 दिसंबर 23 को प्रस्ताव लगाया। इसका अनुमाेदन भूड़ की पार्षद शालिनी जौहरी ने किया। बैठक मे प्रस्ताव पास होने के बाद मार्ग का नाम डा. दिनेश जौहरी कर दिया गया। चार किमी लंबे मार्ग पर चार जगह शिलापट लगाए गए है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, पार्षद सतीश कातिब, शालिनी जौहरी, आरेन्द्र अरोरा, पूर्व महानगर अध्यक्ष डाॅ.केएम अरोरा, भाजपा नेता विष्णु लाला, पूर्व पार्षद सुभाष वर्मा, पवन अरोरा, सतीश रोहतगी आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव