Breaking News

कोहरे के चलते कॉलेज बस समेत चार वाहन भिड़े, पांच छात्राएं व एक छात्र घायल

भोजीपुरा, बरेली। थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे बड़ा बायपास पर कोहरे के चलते मंगलवार की सुबह हादसा हो गया। बिलवा पुल पर कॉलेज की बस समेत एक के बाद एक चार वाहन टकरा गए। जिससे वहां चीखपुकार मच गई। इस हादसे मे छह छात्रों समेत कई लोग घायल हो गए। जिन्हें एक निजी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वही हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जिसे खुलवाने के लिए थाना पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब सात बजे के एक निजी कॉलेज की बस लगभग 30 छात्र-छात्राओं को कॉलेज लेकर जा रही थी। इस दौरान भोजीपुरा के बिलवा पुल के पास कॉलेज की ही दूसरी बस खराब होने की वजह से सड़क किनारे खड़ी हुई थी। जिसे देखकर चालक ने बस रोक दी और उतरकर खराब बस को देखने चला गया। तभी घने कोहरे के चलते पीछे से आ रहे कंटेनर ने कॉलेज बस में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बस डिवाइडर पार करके दूसरी लेन मे पहुंच गई। जहां ट्रक की बस से भिड़ंत हो गई। जबकि पीछे चल रहा रेत भरा डंपर ट्रक में जा घुसा। जिससे वहां चीख पुकार मच गई। इस हादसे मे बस में सवार छात्रा वंशिका, यशिका, दीपांशी शर्मा, स्नेहा शर्मा, सौंदर्या और छात्र अर्पण घायल हो गए। जिन्हें भोजीपुरा स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। इस बीच सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जहां कड़ी मशक्कत के क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटाकर जाम को खुलवाया जा सका। जबकि हादसा होते ही चारों वाहनों के चालक फरार हो गए। इस दौरान हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया। साथ ही घायल छात्रों का हाल जाना।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *