रूडकी/हरिद्वार- आज पिरान कलियर शरीफ़ में कोविड 19 को देखते हुए सभी दरगाहें अग्रिम आदेश जारी होने तक बंद कर दी गई थी।
जिसके चलते आज समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मौसम अली व नगर पंचायत पिरान कलियर के पूर्व प्रत्याशी हाजी खालिद ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ दरगाह मेन गेट के सामने बैठ कर संकेतिक धरना प्रदर्शन कर उत्तराखंड सरकार से पिरान कलियर शरीफ़ में बंद पड़ी दरगाहों को गाइडलाइन के अनुसार खोले जाने की मांग की।इस मौके पर मौसम अली ने कहा कि अज़मेर शरीफ़ दिल्ली व अन्य जगह की दरगाहें और सभी धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है। हम उत्तराखंड सरकार से अपील करते हैं कि पिरान कलियर शरीफ़ की सभी दरगाहों को भी गाइडलाइन के अनुसार खोला जाए।वहीं हाजी खालिद ने कहा कि दरगाह शरीफ बंद होने के कारण स्थानीय निवासियों के कारोबार बंद है। इसलिए स्थानीय निवासियों को अपनी जीविका चलाने में बहुत कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है। इस मौके पर कुर्बान शाहरुख मलिक मुनव्वर अली बाबू साबरी फुरकान सलमानी आदि स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
– रूडकी से तस्लीम अहमद