कोर्ट मे लल्ला गद्दी और सरफुद्दीन ने किया सरेंडर, अशरफ के साले सद्दाम की मदद करने का आरोप

बरेली। जिला जेल मे बंद रहे प्रयागराज के माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ के साले सद्दाम के पार्टनर लल्ला गद्दी पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। लल्ला गद्दी इस मुकदमे मे हाल ही मे छूटकर बाहर आया था। इसी दौरान बारादरी पुलिस ने लल्ला और उसके साथियों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कर दिया। एनकाउंटर के खौफ से लल्ला गद्दी ने मंगलवार को कोर्ट मे सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने लल्ला गद्दी व उसके साथी मोहम्मद सरफुद्दीन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया है। बरेली जिला जेल में माफिया अतीक और उसका भाई पूर्व विधायक अशरफ बंद था। इस दौरान उसके साले सद्दाम की मोहम्मद रजा उर्फ लल्ला गद्दी निवासी चक महमूद पुराना शहर और मोहम्मद सरफुद्दीन ने जेल मे सुविधाएं पहुंचाने का काम किया था। इसके अलावा सद्दाम और लल्ला गद्दी मिलकर बरेली मे कालोनी भी काट रहे थे। सद्दाम इन दिनों जेल में बंद है। एसटीएफ ने सद्दाम को दिल्ली मे यूपी मे बरेली के एक पूर्व मंत्री की बेटी के फ्लैट से गिरफ्तार किया था। हालांकि गिरफ्तारी बाहर से दिखाई गई थी। इस मामले में पूर्व मंत्री की बेटी के बयान भी दर्ज किए गए थे। पूर्व मंत्री की बेटी के खिलाफ पुलिस को पुख्ता सबूत नही मिले थे। इसकी वजह से पुलिस ने कार्रवाई नही की थी। थाना बारादरी इंस्पेक्टर संजय तोमर की ओर से प्रयागराज का अब्दुल समद उर्फ सद्दाम, मो. रजा उर्फ लल्ला गद्दी, जेल वार्डन मनोज कुमार गौड़, जेल वार्डन शिव हरी अवस्थी, दयाराम उर्फ नन्हे, मो फरहद खां उर्फ गुड्डू, मो सरफुद्दीन, फुरकान नवी खान, राशिद अली, मोहम्मद आरिफ और आतिन जफर के साथ गैर कानूनी कार्य मे लिप्त था। उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। मंगलवार को लल्ल गद्दी, सरफुद्दीन जेल चले गए। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस दबिश दे रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *