बरेली। आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान को उपचार के लिए दिल्ली रेफर किया गया है। तीन दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बरेली के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। सोमवार को उन्हें सांस लेने मे दिक्कत हुई। इस पर उन्हें उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया है। आईएमसी के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि मौलाना तौकीर रजा खान को सीने मे दर्द और सांस लेने मे दिक्कत के बाद बरेली के खुशलोक अस्पताल में डॉ मनाजिर इकबाल को दिखाया गया। जहां उनको भर्ती कर इलाज शुरू हुआ। तमाम जांचों के बाद उनको दिल्ली रेफर किया गया है। आपको बता दें कि बरेली मे 2010 दंगे को लेकर मौलाना को पिछले दिनों कोर्ट ने मास्टरमाइंड बताया था। उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। वह हाईकोर्ट गए तो वहां से ट्रायल कोर्ट में 27 मार्च को हाजिर होने का निर्देश दिया गया। उन्हें 27 मार्च को हाईकोर्ट के आदेश पर स्थानीय अदालत में पेश होना है। इससे पहले उनकी सेहत खराब होने से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। मौलाना तौकीर रजा के समर्थक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे है।।
बरेली से कपिल यादव