बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे गुजारा भत्ता की बकाया राशि निदा को अदा न करने पर फैमिली कोर्ट ने एसएसपी बरेली को शीरान रजा खां से गुजारा भत्ता की बकाया एक लाख बीस हजार की वसूली या गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने अपने आदेश में लिखा है कि वसूली न होने पर शीरान को हर हालत में गिरफ्तार कर पेश करे। निदा खान के अधिवक्ता भूपेंद्र भड़ाना ने बताया कि फैमिली कोर्ट ने शीरान रजा खां को निदा खान को गुजाराभत्ता की राशि देने का आदेश दिया था। शीरान ने बीते काफी दिनों से गुजाराभत्ता की राशि निदा को अदा नही की। बीती तारीख पर कोर्ट ने इंस्पेक्टर बरेली को शीरान रजा खां से गुजाराभत्ता की बकाया राशि की वसूली या उसे गिरफ्तार कर पेश करने के सख्त आदेश दिए थे। शुक्रवार को नियत तारीख पर निदा अपने अधिवक्ता के साथ कोर्ट में पेश हुई। इस प्रकरण में आदेश का अनुपालन ना होने पर कोर्ट ने कोतवाल का जबाव तलब किया है। कोर्ट ने अब एसएसपी बरेली को शीरान रजा खां से बकाया एक लाख बीस हजार की राशि वसूलने या फिर हर हालत में शीरान को गिरफ्तार कर पेश करने के आदेश दिए हैं। अब इस प्रकरण में 6 नवंबर को सुनवाई होगी।।
बरेली से कपिल यादव