कोरोना संक्रमित अधेड़ को नही खोला कोविड अस्पताल का गेट, एम्बूलेंस मे तोड़ा दम

मीरगंज, बरेली। मीरगंज क्षेत्र मे फेरी लगाने वाले अधेड़ की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सीएचसी मीरगंज ले गए। कोरोना संक्रमित होने पर अधेड़ को कोविड अस्पताल रेफर कर दिया। संक्रमित को लिए एम्बूलेंस एक घंटा तक राजश्री अस्पताल गेट पर खड़ी रही। लेकिन अस्पताल कर्मचारियों ने गेट नहीं खोला। संक्रमित ने अस्पताल गेट के सामने एम्बूलेंस में दम तोड़ दिया। आपको बता दें कि कस्बा मीरगंज के मोहल्ला शेखूपुरा का अधेड़ बिसातखाने का सामान गांवों में फेरी लगाकर बेचते हैं। मंगलवार की रात में उनकी हालत अचानक बिगड़ गई। परिजन उन्हें बुधवार को सीएचसी मीरगंज लेकर गए। सीएचसी के चिकित्सक ने उनके फेफड़ों का एक्सरे कराया। संक्रमण पाए जाने पर उनकी कोरोना की जांच कराई। जांच मे अधेड़ कोरोना संक्रमित मिले। परिजन होम आइसोलेशन का दबाव बनाने लगे। मरीज की गंभीर हालत देखकर सीएचसी से उन्हें कोविड अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। एम्बूलेंस एक घंटे तक राजश्री अस्पताल गेट के बाहर खड़ी रही। गेट न खुलने पर पूर्व सभासद जीशान अंसारी ने सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक से शिकायत की। उन्होंने शीघ्र भर्ती कराने का आश्वासन दिया। लेकिन तब तक अधेड़ की अस्पताल गेट पर एम्बूलेस में ही मौत हो गई। पूर्व सभासद ने बताया मरीज को लेकर जब एम्बूलेंस राजश्री अस्पताल पहुंची तो दो एम्बूलेंस पहले से खड़ी थी। एक घंटा एम्बूलेंस खड़ी रही। अस्पताल का गेट कर्मचारियो ने नही खोला। सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डा. अमित कुमार ने बताया मरीज जिस समय राजश्री कोविड अस्पताल पहुंचा। अस्पताल में बेड खाली नही थे। परिजनों की शिकायत पर मरीज को तत्काल भर्ती करने का निर्देश दिया। भर्ती होने से पहले ही मरीज की मौत हो गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।