बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कोरोना वैक्सीन लगाने मे सीएचसी फतेहगंज पश्चिमी व ब्लाक प्रदेश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। ब्लाक के गांव मनकरी में 18 वर्ष से अधिक आयु के शत प्रतिशत लोग कोरोना वैक्सीन के टीका लगवा चुके हैं। आपको बता दें कि फतेहगंज पश्चिमी सीएचसी की टीमें लोगों को जागरूक कर कोरोना वैक्सीन लगाने में जी जान से जुटी हैं। टीमों की सक्रियता से फतेहगंज पश्चिमी ब्लाक कोरोना वैक्सीनेशन में उत्तर प्रदेश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। आगरा जिले का ब्लाक फतेहाबाद प्रदेश में पहले स्थान पर है। गांव मनकरी में 18 वर्ष से अधिक आयु के शत प्रतिशत लोग कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा चुके हैं। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. संचित शर्मा ने बताया मनकरी की कुल आवादी 1904 है। इनमें 18 वर्ष से 44 वर्ष के 520 व कुल 902 लोग टीका लगवा चुके हैं। गांव के मजदूरी करने वाले लोग सुबह सात बजे काम पर चले जाते थे। मंगलवार को एएनएम संतोष वालिया ने सुबह सात बजे से पहले गांव पहुंच कर मजदूरों का टीकाकरण किया। मंगलवार को पात्रता की श्रेणी में आने वाले सभी लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली। चिकित्सा अधिकारी ने शत प्रतिशत टीकाकरण पर एएनएम, प्रधान अनीता देवी, आशा पूनम व आंगनबाड़ी कार्यकत्री रामबेटी को बधाई दी। मनकरी के लोगों से प्ररेणा लेकर दूसरे गांवों के लोग भी वैक्सीन लगवाएं।।
बरेली से कपिल यादव