बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। देश भर में फैलते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शुक्रवार को कस्बे के घुंगरू बाबा वाले मंदिर पर यज्ञ का आयोजन किया गया। पंडित वेद प्रकाश शर्मा ने विधि विधान से हवन कराने के साथ महामारी को रोकने के लिए ईश्वर से आह्वान किया। मोहल्ले के लोगों ने हवन कुंड में आहुति देकर कोरोना वायरस की महामारी के खत्म होने की दुआ मांगी। ताकि जल्द से जल्द देश के हालत सुधर सके व विश्व का कल्याण हो सके। हबन होने के पश्चात भजन कीर्तन का आयोजन भी किया।वहीं जागरूक करते हुए कहा कि वह मास्क जरूर पहने। जब भी बाहर से आए, तो साबुन से हाथ-पैर अच्छी तरह से साफ कर लें। उसके बाद ही अपने घर में प्रवेश करें। इस अवसर पर राजीव सिंह चौहान, महेश पांडे, रमेश पांडे, धनपाल सिंह, लाल सिंह, मयंक पांडे, रवि पांडे, उमेश गुर्जर, रमेश पाल, लाल सिंह, धनपाल सिंह, अमन सिंह, रजत सिंह आदि तमाम लोगों ने बढ़-चढ़कर यज्ञ में हिस्सा लिया और प्रसाद वितरण किया।।
बरेली से कपिल यादव