बरेली। शहर की कोतवाली से कुछ कदमों की दूरी पर मार्केट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में दो घंटे का वक्त लग गया। इस दौरान तीनों दुकानों का काफी सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने से व्यापारियों का 40 लाख का नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बरेली के इस बाजार मे करीब 25 दुकानें है। सोमवार की सुबह अचानक ही एक दुकान मे आग लग गई। चौकीदार ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन तब तक आग ने तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर एफएसओ संजीव कुमार यादव दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। इस दौरान पुराना शहर के इमरान और आरिफ की जूते की दुकान, आरिफ हसन नूरी और शमी उर्रहमान की जूतों और कपड़ों की दुकानों का काफी सामान जल गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। दुकानदारों के अनुसार आग लगने से करीब 40 लाख का नुकसान हो गया है।।
बरेली से कपिल यादव