बरेली। सोमवार को राशन पर कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर कोटेदारों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद की अगुवाई में कोटेदारों ने दिल्ली, हरियाणा और गोवा के समान राशन बिक्री पर कमीशन देने की मांग की। मांग पूरी न होने पर एक जनवरी से राशन वितरण की बेमियादी हड़ताल करने का ऐलान किया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। गल्ला दुकानदार हरीष गुप्ता ने कहा कि दिल्ली-हरियाणा और गोवा में कोटेदार को 200 रुपये प्रति कुंतल राशन पर कमीशन मिलता है। महाराष्ट्र में कमीशन 250 रुपए और उत्तराखंड में 180 रुपए प्रति कुंतल कमीशन है। उत्तर प्रदेश में कमीशन सिर्फ 90 रुपये प्रति कुंतल है। राजस्थान सरकार कोटेदारों को 20 हजार रुपये महीना मानदेय देती है। काफी समय से कमीशन बढ़ाने की मांग कर रहे है। 25 दिसंबर तक सरकार ने मांग पर विचार नही किया तो एक जनवरी से बेमियादी हड़ताल शुरू की जाएगी। प्रदर्शनकारियों ने डीएसओ ऑफिस में मांग पत्र दिया।।
बरेली से कपिल यादव