गाजीपुर- एच एल कोचिंग में छात्रों के सम्मान समारोह का आयोजन किया।जिसमें ट्रेनिंग देकर वापस कोचिंग में पहुंचे छात्रों का एच एल कोचिंग के प्रबंधक हीरालाल चक्रवर्ती की तरफ से छात्रों को मिठाई खिलाकर व पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। एच एल कोचिंग में एयरफोर्स, नेवी की पढ़ाई से एयरफोर्स में पांच व नेवी में छह छात्रों का चयन हुआ। एयफोर्स के चयन छात्रों में मुन्ना पाल, सिदेश्वर तिवारी, सुमेश कुमार बिंद, नंद किशोर बिंद, सोनू कन्नौ्जिया व नेवी में प्रमोद कुमार बिंद, प्रदीप प्रजापति, अमरजीत कुमार बिंद, उमेश कुशवाहा, राकेश कुमार बिंद हैं।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर