बरेली। शुक्रवार की सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण सड़क पर हुए जलभराव मे पोल से करंट उतर गया। इससे दसवीं की छात्रा की मौत हो गई। थाना किला क्षेत्र के मठ लक्ष्मीपुर की रहने वाली 17 वर्षीय लक्ष्मी के पिता मोहन स्वरूप ने बताया कि शुक्रवार की सुबह डीके इंटर कॉलेज किला के पास उनकी बेटी पढ़ने जा रही थी। किला चौकी के पास सड़क पर बारिश का पानी भरा होने पर ट्रांसफार्मर के पास लगे लोहे के जाल को पकड़कर वह किनारे से निकल रही थी। उसी दौरान करंट लगने से लक्ष्मी बेहोश होकर गिर गई। आनन-फानन मे राहगीरों द्वारा डंडे की मदद से युवती को करंट वाले स्थान से दूर किया गया। इसके बाद एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार मे कोहराम मच गया। स्कूल की प्रिंसिपल रामश्री ने बताया कि दसवीं की छात्रा लक्ष्मी को करंट लगा है। आपको बता दें कि नीचे तक झूलते बिजली के तारों से भी हादसे हो चुके हैं। जून महीने मे हाफिजगंज इलाके मे तीन दिनों के अंदर करंट लगने से पांच लोगों की मौत हो गई थी।।
बरेली से कपिल यादव