कॉलेज के बाहर शोहदों ने युवती से की अश्लील हरकत

झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में स्थित एक कॉलेज के सामने शौहदों ने एक युवती को देख बुरी नीयत से पकड़ लिया। इसके बाद उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी की। जिसकी पीड़िता ने थाने की पुलिस से शिकायत की।

सीपरी बाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अम्बावॉय रहने वाली एक महिला वहां स्थित कालेज के पास से गुजर रही थी। तभी वहां कालेज में कार्यरत् चपरासी शंकर परिहार, संतोष राय, मुकेश और नारायण ने बुरी नीयत से युवती को पकड़ लिया। इसके बाद अश्लील हरकत करते हुए उसके साथ छेड़खानी की। जब विरोध कर शोर मचाया तो जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत थाने की पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी है।
-उदय नारायण, झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।
error: Content is protected !!