बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा सोमवार को ऐड एंड एप्लीमेंस उपकरण हेतु परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 63 दिव्यांग लोगों चिन्हाकन किया गया। कैंप मे दिव्यांगों के चिकित्सक श्रवण कुमार गुप्ता, बचपन डे केयर सेंटर नोडल अधिकारी राम कुमार शर्मा ने दिव्यांगजनों का जांच किया। इसके बाद 63 लाभार्थियों को उपकरण देने के लिए चिन्हित किया गया। दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और आवश्यक उपकरण देकर उन्हें सामान्य जीवन जीने में मदद मिलती है। एलिम्को कानपुर के तत्वावधान में एडिप योजना के अंतर्गत कृत्रिम अंग और उपकरण देने के लिए दिव्यागों को चिह्नित किया गया है। कैंप में दिव्यांगजन विभाग के कर्मचारी पन्नालाल, सफदर अली, स्पेश एजुकेटर श्रीराम यादव रूप बसंत आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव